फ्री में ट्विटर चलाने पर नया बैन, मस्क ने तय की लिमिट
अनवेरिफाइड व नए अनवेरिफाइड ट्विटर यूजर्स को झेलना पड़ेंगी परेशानियां
सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया मंच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ज्यादातर उपयोगकर्ताओं पर एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय कर दी है। इसके बाद हजारों उपयोगकर्ताओं ने ट्वीट पढ़ने में दिक्कत होने की शनिवार को शिकायत की। एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके नई पाबंदियों को अस्थायी कदम बताया। उन्होंने कहा, हमारे डेटा को चुराया जा रहा था जिससे सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा की गुणवत्ता में कमी आ रही थी। गौरतलब है कि मस्क ने इस साल की शुरुआत में ट्विटर का राजस्व बढ़ाने के लिए सत्यापित खातों पर आठ अमेरिकी डॉलर प्रति महीने का शुल्क लगाया था।
एलन मस्क के नए नियम के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट एक दिन में अधिकतम 6 हजार ट्वीट को पढ़ पाएंगे। अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में अधिकतम 600 पोस्ट पढ़ पाएंगे। नए अनवेरिफाइड ट्विटर यूजर्स एक दिन में मात्र 300 ट्वीट पढ़ पाएंगे। मस्क एक तरह से अनपेड ट्विटर सब्सक्राइबर्स को भी किसी न किसी तरह से पेड वर्जन में लाना चाहते हैं। ऐसे में मस्क ने फ्री यूजर्स के लिए डेली ट्वीट लिमिट सेट कर दी है।
–
असर दिखना शुरू हो गया
ट्विटर का यह कदम उलटा पड़ सकता है क्योंकि अगर ट्वीट सार्वजनिक रूप से सुलभ नहीं हैं, तो सर्च इंजन एल्गोरिदम ट्विटर की सामग्री का रैंक कम कर सकते हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर इसका असर दिखना शुरू हो गया। दुनिया के कई हिस्सों में ‘ट्विटरडाउन’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा।
–
मस्क बोले – हमारा डेटा को चुराया जा रहा
एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके नयी पाबंदियों को अस्थायी कदम बताया। उन्होंने कहा, हमारे डेटा को चुराया जा रहा था जिससे सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा की गुणवत्ता में कमी आ रही थी। गौरतलब है कि मस्क ने इस साल की शुरुआत में ट्विटर का राजस्व बढ़ाने के लिए सत्यापित खातों पर आठ अमेरिकी डॉलर प्रति महीने का शुल्क लगाया था।
अनवेरिफाइड यूजर्स की बढ़ीं मुसीबतें
एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है। तभी से फ्री में ट्विटर चलाने वालों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। अभी तक बिना सब्सक्रिप्शन ट्विटर चलाने वाले यूजर्स के ट्विटर को लिमिटेड किया जाता था। मतलब उनके ट्विटर ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचते थे। साथ ही इन यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स नहीं उपलब्ध कराया जाता था।
000

