नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक को लेकर नई तारीख व स्थान सामने आया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने बताया कि 11-12 जुलाई को शिमला में होने वाली बैठक अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। पवार ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकते। राज्य में बीजेपी नेता सत्ता में रहने के लिए बेचैन हैं।
अजित मामले में बीजेपी की नियत दिखी
शरद पवार ने कहा कि कि बीजेपी सत्ता में रहने के लिए किसी के भी साथ जा सकती है। अजित पवार के साथ मिलकर भाजपा की फडणवीस सरकार पर निशाना साधा। पवार ने कहा कि मैं यही साबित करना चाहता था और यह साबित हो गया। आप इसे मेरा जाल कह सकते हैं या कुछ और, यह आपको तय करना है।
23 जून को पटना में हुई थी पहली बैठक
बता दें कि 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई थी। इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे थे। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                