-5000 करोड़ का कारोबार भी चौपट
अहमदाबाद। गुजरात से भले ही बिपरजॉय तूफान गुजर गया है, लेकिन कई परेशानियां अपने पीछे छोड़ गया है। इस तूफान के बाद जहां लाखों लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ, वहीं भारतीय रेलवे को भी इस तूफान की वजह से तगड़ा नुकसान हुआ है। करीब दो लाख यात्री ऐसे रहे जिनका सफर इस तूफान के कारण थम गया। बिपरजॉय से पश्चिम रेलवे को करीब 7 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, वहीं 5000 करोड़ का कारोबार भी चौपट हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने 15 जून को बिपरजॉय के गुजरात के तटों से टकराने की भविष्यवाणी जारी की थी। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 12 जून से लेकर 16 जून तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया या फिर रूट बदल दिया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद मंडल आने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस वजह से करीब दो लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
103 ट्रेनों के 249 फेरे प्रभावित
पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार,इस बिपरजॉय तूफान के कारण पश्चिम रेलवे को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। तूफान के बाद जब नुकसान का आकलन किया गया तो पता चला कि रेलवे को 6.79 करोड़ का नुकसान हुआ है। बिपरजॉय के कारण मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर श्रेणी की कुल 103 ट्रेनों के 249 फेरे प्रभावित हुए। वहीं 40 ट्रेनों की दूरी घटा दी गई। इसके अलावा अनारक्षित ट्रनों के पूरी तरफ से रद्द होने के कारण करीब 1 लाख 54 हजार यात्रियों को अपने सफर से वंचित रहना पड़ा। बिपरजॉय तूफान के दौरान 103 ट्रेनों की 249 ट्रिप प्रभावित हुई।
000

