पनडुब्बी में नहीं जाना चाहता था पिता की जिद पर माना

  • पाकिस्तानी मूल के अरबपति शहजादा दाऊद का बेटा है सुलेमान

-टाइटन हादसे में पांचों अरबपति की गई जान, एक जुनून ने उजड़ गया परिवार

-टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकली थी पनडुब्बी

नई दिल्ली। टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर गए सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में पाकिस्तानी मूल के अरबपति शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान दाऊद की भी मौत हो गई है। गुरुवार को शहजादा दाऊद की बड़ी बहन ने बताया कि सुलेमान इस सफर पर जाना ही नहीं चाहता था और वह तो इसे लेकर डरा हुआ था! शहजादा दाऊद की बड़ी बहन अजमेह दाऊद ने बताया कि सुलेमान ने एक रिश्तेदार को बताया था कि वह इस ट्रिप को लेकर रोमांचित नहीं है बल्कि डरा हुआ है। अजमेह ने बताया कि जिस दिन ये लोग पनडुब्बी से समुद्र की गहराई में उतरे, उसी हफ्ते फादर्स डे था और सुलेमान अपने पिता को खुशी देना चाहता था क्योंकि शहजादा दाऊद चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके साथ टाइटैनिक का मलबा देखने समुद्र की गहराई में चले। शहजादा दाऊद इस ट्रिप को लेकर बेहद रोमांचित थे और इसी वजह से सुलेमान अपने पिता को निराश नहीं करना चाहता था। शहजादा दाऊद अपने पीछे पत्नी क्रिस्टीना और बेटी एलिना को छोड़ गए है।

सुलेमान ग्लासगो यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट

“सुलेमान ग्लासगो स्थित स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी में एक बिजनेस स्टूडेंट था। कुछ दिन पहले ही उसने अपना फर्स्ट ईयर कंप्लीट किया था। सुलेमान को भी अपने पिता की तरह विज्ञान और फिक्शन किताबों को पढ़ने में रुचि थी।

दाऊद की संपत्ति 13.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर

48 वर्षीय शहजादा दाऊद पाकिस्तान के कराची स्थित एक निवेश एवं होल्डिंग कंपनी दाऊद हरक्यूलिस के उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा शहजादा ‘द प्रिंस ट्रस्ट’ के बोर्ड सदस्य, SETI संस्थान के बोर्ड सदस्य और द दाऊद फाउंडेशन के ट्रस्टी भी थे। शहजादा दाऊद ने बकिंघम यूनिवर्सिटी से एलएलबी और फिलाडेल्फिया यूनिवर्सिटी (जिसका नाम बदलकर अब थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी कर दिया गया है) से ग्लोबल टैक्सटाइल मार्केटिंग में एमएससी की पढ़ाई की थी। 2012 में उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में चुना गया था। रिपोर्ट के अनुसार, शहजादा दाऊद की अनुमानित संपत्ति लगभग 13.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

पनडुब्बी में सवार पांच अरबपति

पनडुब्बी में सवार पांचों अरबपति यात्री टाइटैनिक जहाज के अवशेष को देखने के लिए गए थे। उस पनडुब्बी में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद (एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष) और उनका बेटा सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सवार थे। पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशीन गेट ने बयान जारी करते हुए कहा, ये अब हमारे बीच नहीं रहे। 18 जून को ओशीन गेट कंपनी की पनडुब्बी टाइटन में सवार होकर ये सभी लोग 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे। लेकिन शुरुआती दो घंटों में ही पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था।

000

प्रातिक्रिया दे