साली से शादी तो प्रेमिका से दूर जाने की फरियाद

-उज्जैन के महाकाल मंदिर की दानपेटियों से निकल रहे अजीब खत

  • श्रद्धालुओं की मन्नतों की हैं ये चिट्ठियां

(फोटो : महाकाल)

उज्जैन। महाकाल मंदिर की दानपेटियों से इन दिनों विदेशी करेंसी ही नहीं विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओ की मन्नतों की चिट्ठियां भी निकल रही हैं। इन चिट्ठियों में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिखकर बाबा महाकाल तक पहुंचा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में महाकाल लोक बनने के बाद लाखों श्रद्धालु उज्जैन आने लगे हैं। बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए देश भर से ही नहीं विश्व भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या से महाकाल का खजाना तो भर ही रहा है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को दिए जाने वाली भेंट के अतिरिक्त श्रद्धालु महाकाल मंदिर परिसर में लगी भेंट पेटियों में भी दानराशि डाल रहे हैं। इन्हीं पेटियों में अपनी मन्नतों की चिट्ठियां निकल रही हैं।

ऐसी हैं फरियादें

मंदिर की दान पेटियों से निकलने वाली फरियादों में कई श्रद्धालुओं ने अपनी नौकरी लगने, परीक्षा में पास होने, अपना मकान बनने, शादी होने, संतान होने, विदेश में नौकरी लगने के साथ ही प्रेम विवाह में सफल होने की मनोकामना बाबा महाकाल से की है। एक श्रद्धालु ने तो लिखा है महाकाल शादी तो हो गई लेकिन प्रेमिका से पीछा छुड़वा दो, वहीं कुछ श्रद्धालु यूपीएससी की परीक्षा मे पास करने की मनोकामनाओं की चिट्ठी महाकाल की इन दान पेटियों मे डाल गए हैं।

दान पेटियों में विदेशी करेंसी भी

महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समय-समय पर खोला जाता है। इन दान पेटियों से भारतीय रुपयों के साथ विदेशी करेंसी भी बड़ी मात्रा में निकल रही है। जिनमें अमेरिकी डॉलर के साथ ही नेपाल, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इराक के साथ ही अन्य देशों की करेंसी भी निकल रही है। महाकाल मंदिर दान पेटी की गणना प्रभारी गौरी जोशी ने बताया कि विदेशी करेंसियों को बैंक में जमा किया जाता है वहां से फिर बैंक द्वारा भारतीय मुद्रा के अनुसार रुपये महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के खाते में जमा कर दिए जाते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे