टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट, सभी सवारों की मौत

नई दिल्ली। रविवार को अटलांटिक महासागर के गहरे पानी में उतरी टाइटन पनडुब्बी जबरदस्त विस्फोट का शिकार हो गई। उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि टाइटन पनडुब्बी केटास्ट्रोफिक विस्फोट के कारण बीच समुद्र में चकनाचूर हो गई। पनडुब्बी में सवार सभी लोग 111 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले थे। पनडुब्बी के मलबे टाइटैनिक के मलबे से कुछ दूरी पर मिले हैं।

टाइटन पनडुब्बी की तलाश के लिए अमेरिका ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था। पनडुब्बी को जहाज पोलर शिप से रविवार को समुद्र में उतारा गया था लेकिन एक घंटा 45 मिनट बाद ही इसका संपर्क जहाज से टूट गया। पनडुब्बी का संपर्क जब जहाज से टूटा तब वो अमेरिकी तट से 900 नॉटिकल माइल्स दूर केप कोड के पूर्व में थी।

000

प्रातिक्रिया दे