मुंबई। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने अपने अल्मा माटेर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये का दान दिया है। संस्था के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्होंने ये दान किया है। नीलेकणी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री के लिए 1973 में आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था। नीलेकणि इससे पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। वह आईआईटी बंबई के पूर्व छात्र हैं। इस राशि से संस्थान में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में शोध और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे आईआईटी-बंबई को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच अग्रणी बनने में मदद मिलेगी।
000

