—बड़ी कार्रवाई : राष्ट्रीय एजेंसी की जांच के घेरे में गैंगेस्टर का परिवार भी
- कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट, विदेश में बैठे आतंकी समूह से संबंध का दावा
—
इंट्रो
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टर्स को आतंकी सूची में शामिल किया है। एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही एनआईए ने आरोपी गैंगस्टर के परिवार वालों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
—
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अन्य आरोपियों पर यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए की चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हैं। एनआईए ने अब बदमाशों के परिजनों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक आरोपी काला राणा के पिता को भी आरोपी बनाया गया है।
वहीं लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि एनआईए की चार्जशीट में अवैध कारोबार का जिक्र है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने के आरोप स्पष्ट नहीं हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अदालत में पहले मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। दूसरे मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई को खालिस्तान समर्थक डल्ला के साथ दूसरे देश में साजिश रचने का मुख्य आरोपी बनाया गया है।
हैरानी की बात यह है कि लॉरेंस ने गैंगस्टरों से कमाए मोटी रकम को विदेशों में जमा करा रखा है। एनआईए ने चार्जशीट में कहा है कि यह गिरोह अलग-अलग राज्यों से नशे का कारोबार भी चला रहा है। एनआईए ने आतंकी संगठनों से जुड़े 14 आरोपियों के नाम गैंगस्टरों की सूची में शामिल किए हैं। एनआईए ने बिश्नोई के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
—
लॉरेंस का गैंग कई राज्यों में सक्रिय
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर चुकी है। लॉरेंस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मारने की धमकी दी है। लॉरेंस का जन्म अबोहर में हुआ था और उसके पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। लॉरेंस का गैंग कई राज्यों में सक्रिय है। उसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं। वह 2022 में गोल्डी बराड़ के संपर्क में आया था।
–
सोनीपत का काला जठेड़ी
काला जठेड़ी सोनीपत का रहने वाला है और केबल ऑपरेटर का काम करता था। खर्च को पूरा करने के लिए उसने लूटपात की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। 29 सितंबर, 2004 को दिल्ली में काला जठेड़ी के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।
—
बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। बंबीहा और नीरज बवाना गैंग उसके पीछे पड़ा है। गोल्डी को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा किए जा रहे हैं।
–
आतंकी सूची में ये 14 गैंगेस्टर्स
एनआईए ने आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की सूची में 14 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं। इनमें टॉप पर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी के अलावा सत्विन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी के नाम दर्ज हैं।
000

