-मुंबई में लिव इन पार्टनर को मारा है क्रूरता की हदें पार कर
(फोटो : मनोज)
मुंबई। मुंबई के मीरा रोड इलाके में लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। 56 साल के मनोज साने ने पहले अपनी 32 साल की लिव इन पार्टनर की हत्या शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे कुकर में उबाल दिया। हैरान करने वाली बात है कि इस शख्स को कोई पछतावा नहीं है। ये बात आरोपी ने खुद कबूली है। लगातार नई बात पुलिस को बता रहा है। उसने बताया कि वह महिला से प्यार करता था, उससे लगाव रखता था, शादी करना चाहता था लेकिन मैंने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए क्योंकि वह एचआईवी पाजिटिव है। उसने बताया कि बीमारी की वजह से तनाव रहता था। साने ने पुलिस को यह भी बताया कि वह सरस्वती के शव के टुकड़े-टुकड़े कनरे के बाद खुद की भी जान लेना चाहता था। सरस्वती की चार जून को मौत हो गई थी और यह मामला सात जून को सामने आया।
वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ये बातें अपने बचाव के लिए भी कह सकता है। पुलिस ने कहा है जब तक मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती है, आरोपी की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पुलिस के शक की भी वजह है, क्योंकि आरोपी ने कई बातें कही हैं। आरोपी ने यह भी कहा कि महिला ने खुदकुशी की थी। पुलिस उसे आरोपी न बना दें इस डर से उसने शव के टुकड़े कर दिए।
999
मनोज को ‘मामा’ बताती थी सरस्वती
56 साल के मनोज पर 32 साल की सरस्वती शादीशुदा थे और उन्होंने मंदिर में शादी की थी। सरस्वती ने इस शादी के बारे में अपनी बहनों को भी बता रखा था। लेकिन वह आमतौर पर मनोज को मामा बताती थी। साने और सरस्वती सात सालों से मीरा रोड वाले फ्लैट में रह रहे थे। मूल रूप से सरस्वती औरंगाबाद की है।
000000000

