महिला पहलवान को लेकर हुआ क्राइम सीन रिक्रिएट

बृजमोहन के घर व डब्लूएफआई के ऑफिस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए एक महिला पहलवान को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के दफ्तर पहुंची। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया, यहां जांच के बाद जंतर-मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित घर पहुंची। रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर भी रहीं। पुलिस महिला पहलवान को जांच करने के लिए ले गई है।

मीडिया के रवैये पर बरसे पहलवान

इधर, पहलवान, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कहा- महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम सीन पर गई थीं, लेकिन मीडिया में बताया गया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है। वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। इधर, सांसद बृजभूषण सिंह से जब जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरे पास कोई नहीं आया।

ये है मामला

बता दें, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

999

अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने भी लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने गवाही दी है। बातचीत में उन्होंने बताया कि एक महिला पहलवान ने खुद को बृजभूषण से छुड़ाया था। वह बृजभूषण को धक्का देकर दूर हो गई थी। जगबीर सिंह 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण महिला पहलवानों के बगल में खड़े थे। इससे महिला पहलवान असहज महसूस कर रही थीं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मैंने बृजभूषण को एक महिला पहलवान के बगल में खड़ा देखा था। पहलवान ने बृजभूषण से खुद को छुड़ाया था, उसने बृजभूषण को धक्का दिया, फिर कुछ कहते हुए दूर चली गईं। । जगबीर ने कहा कि मैं फुकेत में भी था, मैं लखनऊ में भी था और मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया।

-000

प्रातिक्रिया दे