मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और महाराष्ट्र के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले दिग्गज नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी से जुड़ा मैसेज लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले के व्हाट्सऐप नंबर पर आया है। अपने पिता को मिली धमकी के मामले में सुप्रिया सुले ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की अपील की है। उन्होंने बताया है कि मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा है कि वह शरद पवार का हाल ‘दाभोलकर’ जैसा कर देगा।
जानकारी मिली है कि यह धमकी भरा मैसेज किसी ‘पॉलिटिक्स ऑफ महाराष्ट्र’ नाम के अकाउंट से आया था। गौरतलब है कि एनसीपी जेल भरो आंदोलन कर रही है, ऐसे में शरद पवार को मिली धमकी ने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है।
000

