गोड़से अगर गांधी का हत्यारा है तो भारत का सपूत भी है : गिरिराज

फोटो…..गिरिराज सिंह

जगदलपुर> केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गोडसे अगर गांधी का हत्यारा है तो वह भारत का सपूत भी है। वह भारत में ही पैदा हुआ है। शुक्रवार को सर्किट हाऊस दंतेवाड़ा में पत्रवार्ता में उन्होंने कहा कि गोडसे बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रांता नहीं थे। जिनको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वे भारत माता के सपूत नहीं हो सकते। उन्होंने भूपेश सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि वे बस्तर और दंतेवाड़ा में आदिवासियों और गैर आदिवासियों के धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार आतंक फैला रही है और धर्मांतरण के लिए मजबूर कर रही है। भारत में यदि सनातन कमजोर हुआ तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि चोरी और सीना जोरी नहीं चलेगी, हमारी सरकार आने पर धर्मांतरण को रोकने कड़ा कानून बनाएंगे और जो भी जबरन धर्मांतरण कराएगा, वह सीधे जेल जाएगा।

बॉक्स…..

कांग्रेस शासनकाल में छग को ज्यादा राशि

केंद्रीय मंत्री ने दावा करते कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में छग को इन 9 वर्षों में 25 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए। जिसमें केवल वर्तमान छग की सरकार को 18 हजार करोड़ व केवल 7 हजार करोड़ रुपये रमन के कार्यकाल में जारी किया गया था।

बॉक्स…..

10 लाख गरीबों का हक भूपेश सरकार ने मारा

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गरीबों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते कहा उन्होंने (भूपेश बघेल) छग के 10 लाख गरीबों का हक मारने का काम किया है। प्रदेश के 10 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना से वंचित किया गया।

बॉक्स…..

पहले प्रतिदिन 10 से 12 किमी सड़क बनती थी

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में सड़क निर्माण प्रतिदिन 10 से 12 किमी होता था, आज 36 से 40 किमी सड़क बनाया जा रहा है। आज देश में मेट्रो की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहा करते थे 1 रुपये भेजने पर जनता तक 15 पैसा पहुंचता है मोदी जी कहते है 1 रुपये भेजने पर पूरा 1 रुपये पहुंचता है। उन्होंने कहा यूपीए सरकार के कार्यकाल में बने लाखों फर्जी मनरेगा और राशन कार्ड मोदी सरकार ने निरस्त कर वास्तविक हितग्राहियों को योजना का लाभ दे रही है।

000

प्रातिक्रिया दे