–दुर्ग संभाग का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
–मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने किया संबोधित
—
भिलाई। कांग्रेस ने दुर्ग संभाग में विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ पूर्ववर्ती रमन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाकर पार्टी की दोबारा जीत के लिए कमर कस लें। कमीशनखोर और सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली भाजपा को बेनकाब करें।
श्री बघेल गुरुवार को दुर्ग में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। मंच पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित कई कैबिनेट मंत्री, संभाग के विधायक और प्रदेश व जिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। सीएम श्री बघेल ने कहा कि दुर्ग जिला राजनीतिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, साहित्यिक और ट्रेड यूनियन की दृष्टि से काफी समृद्ध रहा है। पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने हर वर्ग के हित में कार्य किया है, जबकि भाजपा की कमीशनखोरों की सरकार थी। चुनाव आने के समय ही राशन कार्ड बनते थे, फिर निरस्त हो जाते थे। पंद्रह, पंद्रह लाख राशन कार्ड निरस्त हुए। हर योजना मे कमीशन खोरी थी। चावल में चाउर वाले बाबा नहीं चाउर वाले चोर ने कमीशनखोरी की। एक बोरा में 8 नंबर और मोबाइल बांटने में भी घोटाला किया। एक व्यक्ति ऐसा बता दें, जिसका मोबाइल पांच साल बाद भी चल रहा है, उसे सम्मानित करना चाहिए। श्री बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जीत के बाद अपने सभी वादे पूरे किए और राजीव न्याय योजना में हितग्राहियों को पैसा मिला और गौधन न्याय योजना में भी 15 दिन में पैसा मिला। वर्मी खाद का पैसा किसानोंं तक पहुंचा। रमन सरकार ने 98 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता 13 साल में दिया, जबकि हमारी सरकार ने मात्र दो माह में 48 करोड़ रुपए बेरोजगार भत्ता बेरोजगारों को बांटे। सीएम बघेल ने कि कहा कि जब कार्यकर्ता के लिए नेता लड़ेगा तो कार्यकर्ता भी नेता के लिए लड़ेंगे। मैं प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहते हुए दोनों समय कार्यकर्ताओं के लिए लड़ा। पार्षद तक के चुनाव प्रचार में गया।
–
सम्मेलन चुनावी तैयारी का आगाज
सीएम बघेल ने कि कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए यह सम्मेलन चुनावी तैयारी का आगाज है। जो कार्यकर्ता संगठन में सक्रिय योगदान देगा उसे नेता बनने से कोई रोक नहीं सकता। आपने पिछले चुनाव में अपनी मेहनत से दुर्ग संभाग की 20 में 18 सीटें कांग्रेस की झोली में डालीं थीं, इस बार पूरी 20 सीटें जिताकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में योगदान देंगे। ऐसा हमारा मेरा भरोसा है।
—
सैलजा बोलीं- हम ईडी से डरने वाले नहीं
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं। सरकार की स्कीमों की उपलब्धियों को जनता को बताएं, क्योंकि लाभार्थियों की संख्या बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री हमारे पं. नेहरु के नाम को खराब करने बदनाम करने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने भिलाई दुर्ग का नाम आधुनिक नक्शे में लिखा था। मोदी सरकार लोकतांत्रितक संस्थाओं पर कुठाराघात कर रही है। ईडी, सीबीआई के छापे राज्य के सरकारी दफ्तरों और नेताओं को घरों पर मारकर बाधा डालने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम हर चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। हम ईडी से डरने वाले नहीं हैं। मोदी सरकार ने जुमलेबाजी के सिवाय देश को दिया क्या है।
00000

