मणिपुर में आज भी बवाल, लोगों ने फिर फूंकी गाड़ियां

फेक वीडियो-न्यूज पर न करें भरोसा : सेना

नई दिल्ली। मणिपुर के कई जिलों में जनजातीय समूहों द्वारा रैलियां निकाले जाने के बाद कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली। शुक्रवार को राजधानी इम्फाल में लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर तुरंत पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। ज्ञात हो कि मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने दंगाइयों को गोली मारने का आदेश है। भारतीय सेना ने नागरिकों से केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों के माध्यम से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया है। बता दें कि मणिपुर में सुरक्षा स्थिति को लेकर कई फेक वीडियो प्रसारित हुए थे जिसके बाद भारतीय सेना ने लोगों को आगाह किया है।

फेक कंटेंट पर भरोसा ना करें लोग- भारतीय सेना

इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया और लिखा कि असम राइफल्स पोस्ट पर हमले के वीडियो सहित मणिपुर में सुरक्षा स्थिति पर नकली वीडियो को कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थों के लिए प्रसारित किया जा रहा है। भारतीय सेना सभी से केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों के माध्यम से मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा करने का अनुरोध करती है।

हिंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस बीच, केंद्रीय और राज्य बलों को ऐसे लोगों या समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, जो किसी भी तरह से हिंसा में शामिल पाए जाते हैं। राज्य में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए, संबंधित जिला प्रशासन ने गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों और आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है।

केंद्र सरकार कर रही स्थिति की निगरानी

केंद्र सरकार मणिपुर की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उसने त्वरित कार्रवाई बल की टीमें भेजी हैं। पूरे राज्य में 5 दिनों के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की, हालात का जायजा लिया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनें रोकी गईं

मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति के बाद, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने एएनआई से कहा कि स्थिति में सुधार होने तक कोई ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं कर रही है। मणिपुर सरकार द्वारा ट्रेन की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है।

राज्य में बंद हुई इंटरनेट सेवाएं

राज्य में लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए, मोबाइल डेटा के बाद अब मणिपुर में ब्रॉडबैंड सेवाएं भी निलंबित हैं। सरकार ने रिलायंस जियो फाइबर, एयरटेल एक्सट्रीम, बीएसएनल आदि को हिंसा और अफवाह फैलाने के लिए ब्रॉडबैंड और डेटा सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है।

000

प्रातिक्रिया दे