धर्म के आधार पर वोट मांग रहे मोदी, 10 तारीख को जय हिन्द बोलकर वोट देना

-कर्नाटक चुनाव : ओवैसी ने साधा प्रधानमंत्री पर हमला

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार पर आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया है और कहा है कि दोनों नेताओं ने चुनावी आचारसंहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने जनता से कहा, जब आप लोग वोट देने जाएं तो जय हिन्द बोलकर वोट करना। ओवैसी ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी लोगों से जय बजरंग बली बोलकर वोट डालने को कह रहे हैं, वहीं डीके शिवकुमार चुनाव बाद राज्यभर में हनुमान मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। अगर मैं यहां कहूं कि 10 (मई) को मतदान करते समय ‘अल्लाहु अकबर’ बोलकर ईवीएम का बटन दबाएं, तो मीडिया हंगामा खड़ा कर देगा कि ओवैसी ने इस मुद्दे को सांप्रदायिक बना दिया है।

गालीबाजों को दे सजा

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से 10 मई को मतदान केंद्रों पर वोट डालने के दौरान गालीबाजों को दंडित करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, ” आप (लोग) इस बार क्या करेंगे? क्या आप उन्हें सजा देंगे? क्या गाली देने वालों को सजा देंगे?… जब आप पोलिंग बूथ में बटन दबाएंगे तो ‘जय बजरंगबली’ बोलकर सजा दें…।”

0000

प्रातिक्रिया दे