रूस के अधिकारी को यूक्रेनी सांसद ने पीटा, बरसाए घूंसे

-तुर्की में चल रहा था सम्मेलन

इस्तांबुल। तुर्की की राजधानी अंकारा में चल रहे ब्लैक सी देशों के सम्मेलन में उस वक्त माहौल खराब हो गया, जब रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि भिड़ गए। इस दौरान यूक्रेन के प्रतिनिधि ने रूस के अधिकारी को पीट दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं राजनयिकों द्वारा बीचबचाव करने पर मामला किसी तरह शांत हुआ। तुर्की के संसद भवन में आयोजित सम्मेलन के दौरान यूक्रेन का झंडा हाथ से छीने जाने के बाद यूक्रेनी सांसद ओलेक्जेंद्र मारीकोवस्की ने रूसी अधिकारी के सिर पर घूंसे बरसा दिए। मारीकोवस्की के फेसबुक पेज पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में यूक्रेनी सांसद रूस की प्रतिनिधि ओला टिमोफीसा के पीछे यूक्रेन का झंडा फहराते दिख रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति मारीकोवस्की के पास जाता है और उनसे झंडा छीन लेता है। इसके बाद मारीकोवस्की उसका पीछा करके उसे पकड़ लेते हैं और सिर पर घूंसे बरसा देते हैं। तभी अन्य लोग वहां पहुंचते हैं और दोनों को एक दूसरे से अलग कर देते हैं। इससे पहले भी जब टिमोफीसा सभा को संबोधित कर रही थीं तो यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने उनके दोनों ओर यूक्रेनी झंडे फहराकर संबोधन को बाधित किया था।

13 देशों के प्रतिनिधि ले रहे थे हिस्सा

तुर्की की संसद के अध्यक्ष मुस्तफा सेंटोप ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं, जिससे शांति का माहौल खराब होता है।’ रूसी अधिकारी की पिटाई करते हुए यूक्रेन के सांसद ने कहा कि यह हमारा झंडा है और इसके सम्मान के लिए हम लड़ जाएंगे। ब्लैक सी देशों के सम्मेलन में कुल 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे, जिस दौरान यह घटना हुई। बता दें कि आज ही यूक्रेन, रूस और तुर्की के राजनयिकों की एक मीटिंग इस्लांबुल में होने वाली है। इस मीटिंग में ब्लैक सी के जरिए खाद्यान्न और उर्वरकों की सप्लाई को मंजूरी देने पर बात की जाएगी।

000

प्रातिक्रिया दे