मंत्रियों विधायक व कलेक्टर ने भी भरी उड़ान
1920 मीटर लम्बे एयर स्ट्रिप का निर्माण
1800 मीटर मुख्य रनवे की लम्बाई
72 से 80 सीटर विमान आसानी से संचालित
9 से 12 मई के बीच सरगुजा पहुंचेगी डीजसीए की टीम
पायलट और अधिकारियों ने निर्माण को सराहा
अंबिकापुर। सरगुजा से हवाई सेवा करने को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बीच गुरुवार को दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पर टेस्टिंग फ्लाइट की सफल लैंडिंग कराई गई। रायपुर से आठ सीटर विमान लेकर पहुंचे पायलट कैप्टन अर्पित बालियान और कैप्टन अभय शर्मा ने नवनिर्मित रनवे पर पहली बार सफलता के साथ विमान को नीचे उतारा। ट्रायल लैंडिंग के दौरान विशेष रूप से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ आला अधिकारी मौजूद थे। सी 19 विमान की लैंडिंग के बाद पायलट के साथ ही रायपुर से आए विमानन विभाग के अधिकारियों का मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। खास बात यह है कि 8 सीटर विमान में रायपुर से दो पायलट व पांच अधिकारी पहुंचे थे। रायपुर से फ्लाइट 35 मिनट में सरगुजा पहुंची और एयरपोर्ट के ऊपर दो चक्कर लगाकर निर्माण कार्यों का ऊपर से ही हवाई जायजा लिया। ट्रायल लैंडिंग सफल होने के बाद मंत्रियों, विधायक व कलेक्टर ने ट्रायल टेकऑफ का आनंद लिया। पायलट ने मंत्रियों, विधायक व कलेक्टर को लेकर सफलतापूर्वक व बिना किसी परेशानी के उड़ान भरी और सरगुजा के ऊपर एक चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट की सफल लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में रनवे की लम्बाई 1500 मीटर थी लेकिन अब 1920 मीटर लम्बे एयर स्ट्रिप का निर्माण कराया गया है जिसमें से मुख्य रनवे की लम्बाई 1800 मीटर है। इस एयरपोर्ट पर अब 72 से 80 सीटर विमान व अन्य बड़े जहाज भी आसानी से संचालित हो पाएंगे।
सफल रहा ट्रायल
कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि मां महामाया एयरपोर्ट पर रनवे निर्माण के बाद पहली ट्रायल लैंडिंग सफल रही और डीजीसीए की टीम मान्यता के लिए सरगुजा आएगी। टीम के 9 से 12 मई के बीच सरगुजा पहुंचने की उम्मीद है। डीजीसीए के निरीक्षण के बाद सरगुजा से घरेलु उड़ान को मान्यता मिल जाएगी और यह सरगुजा अंचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
00

