‘कर्नाटक की अर्जुन’बन जाए जनता, सिर्फ अपने भविष्य को लक्ष्य बनाकर वोट करे

-कनकगिरी में प्रियंका ने ली चुनावी सभा

कनकगिरि (कर्नाटक)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में सिर्फ इधर-उधर की बातें कर रहे हैं, लेकिन ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ के भ्रष्टाचार और जनता के काम की बात नहीं करते। उन्होंने कोप्पल जिले के कनकगिरि इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों का आह्वान किया कि वो जैसे अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखती थी, उसी तरह आप लोग भी कर्नाटक के अर्जुन बन जाएं, अपना ध्यान अपने भविष्य पर रखें। इधर-उधर न भटकें। बड़े से बड़ा नेता आपके सामने आए, अगर वो आपकी बात नहीं करे तो उसकी बातों को अलग रख दो।’

40 प्रतिशत कमीशन सरकार

प्रियंका ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी जी की सरकार भूमि सुधार के लिए मशहूर हुई। राजीव गांधी जी की सरकार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए मशहूर हुई। आज कुछ प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भी उनकी अलग अलग पहचान है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की पहचान किसानों की कर्ज माफी के लिए बनी हैं। क्या यह दुख और शर्म की बात नहीं है कि कर्नाटक की भाजपा की सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार के नाम से जाती है।’उनका कहना था, ‘‘भाजपा की सरकार को यह नाम किसी दूसरी पार्टी ने नहीं दिया। यहां ठेकेदारों ने दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें काम कराने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है। गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की है।

मोदी-शाह आपके मुद्दों पर नहीं करते बात

प्रियंका ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से देख रही हूं कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के अन्य बड़े नेता आपके मुद्दों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वो सरकार के कामों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘‘कभी प्रधानमंत्री गिनने लगते हैं कि उन्हें किसने कितनी गालियां दीं। कहीं उनके नेता कहने लगते हैं कि किसी का अपमान हुआ है। कभी धर्म की बातें उठाते हैं ताकि आपके जज्बात जुड़ जाएं। सारी बातें कर रहे हैं, लेकिन आपके काम के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे