कांग्रेस का यू-टर्न, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं

-वीएचपी बोली- घोषणा पत्र से निकाले बैन की बात

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि कांग्रेस का बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है। एक सप्ताह में मतदान के लिए जा रहे राज्य कर्नाटक के उडुपी में एक बयान देते हुए उन्होंने कहा कि केवल कर्नाटक के स्तर पर बजरंग दल को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता। इसे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के घोषणा पत्र के फैसले से पार्टी के यू-टर्न की तरह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने जिस तरह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के निर्णय को भगवान बजरंग बली से जोड़ा, उससे सियासी नुकसान भांपते हुए कांग्रेस ने इससे यू-टर्न ले लिया है। हालांकि, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मांग की है कि कांग्रेस को अपनी घोषणा पर माफी मांगनी चाहिए और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात को अपने घोषणा पत्र से निकालना चाहिए।

राज्य सरकार के पास नहीं है प्रतिबंध का अधिकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रस्ताव सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नफरत फैलाने वाले बयान और भाषण देने वालों पर केस दर्ज किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत आया होगा। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार इसको सही तरह से बता पाएंगे। कहा, “एक राज्य सरकार किसी भी संगठन पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है।”

000

प्रातिक्रिया दे