तर्रेम थाना क्षेत्र का मामला
बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में मंगलवार की आधी रात में नक्सलियों ने ग्रामीण युवक की हत्या कर थाने से एक किमी दूर खेत में शव फेंक दिया। ग्रामीण युवक का नाम अवलम हड़मा (28) बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के साथ घर के लिए लकड़ी लेने के लिए युवक अवलम हडमा जंगल गया हुआ था, जहां नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और रात भर अपने साथ रखने के बाद आधी रात को धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों द्वारा युवक का शव खेत में देखने पर तर्रेम थाना में इसकी सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि सोमवार के देर शाम जंगल से ही ग्रामीण युवक का अपहरण कर नक्सली अपने साथ लेकर गए थे। पूरा मामला तर्रेम थाना क्षेत्र के तुरेर्पारा की घटना बताई गई है। तर्रेम थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूचना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना की गई है। युवक की हत्या के संबंध में कारण अभी अज्ञात है।
000

