यूक्रेन को शर्मनाक हरकत का एहसास, मां काली की अभद्र फोटो वाला पोस्ट हटाया

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी की थी तस्वीर

कीव। रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसका उसे अब अफसोस हुआ है। यूक्रेन ने हिंदू धर्म की पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की थी, जिस पर भारतीय यूजर्स भड़क उठे। इससे यूक्रेन को अपनी गलती का एहसास हो गया, जिसके बाद यूक्रेन ने अपनी गलती मानते हुए मां काली की आपत्तिजनक फोटो हटा ली। दरअसल, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट की थी। इस पर भारतीय यूजर्स ने जमकर निशाना साधा. भारतीयों ने यूक्रेन की इस हरकत के लिए देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक्शन लेने की मांग तक कर डाली. यूजर्स ट्विटर के मालिक एलन मस्क से यूक्रेन के इस हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ट्विटर पर मामले में तूल पकड़ लिया। इसके बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय को अपनी गलती का एहसास हो गया। यूक्रेन ने तत्काल प्रभाव से मां काली की आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर दी।

क्या था ट्वीट में

दरअसल यूक्रेन के डिफेंस मिनस्ट्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @डिफेंसयू की तरफ से 30 अप्रैल को मां काली की फोटो शेयर की गई थी, जिसमें मां काली को अभद्र रूप में दिखाया गया था। हालांकि इस ट्वीट का उद्देश्य क्या था यह समझ से परे है। ऐसा इसलिए क्योंकि रूस के साथ मां काली की फोटो का कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में यूक्रेन ने यह नापाक हरकत क्यों की, इसके पीछे यूजर्स अपने अपने तर्क दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि यूक्रेन भारत से इसलिए भी तिलमिलाया हुआ है क्योंकि भारत ने उसकी रूस के साथ जारी जंग में अब तक मदद नहीं की। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि भारत को रूस के बीच अच्छे संबंध यूक्रेन को खटक रहे हैं। ऐसे में उसने बौखलाहट में यह अक्षम्य गलती कर दी।

0000

प्रातिक्रिया दे