शहीद जवानों को अंतिम सलामी, गमगीन महौल में दी गई श्रद्धांजलि
दंतेवाड़ा>
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जवानों की अर्थीे को कंधा भी दिया। उन्होंने शहीदों के परिजनों का दुख बांटा और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया। नक्सली हमले में शहीद हुए डीआरजी के दस जवानों और ड्राइवर के शव को दंतेवाड़ा लाया गया था। यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज तथा फूलोदेवी नेताम, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक देवती कर्मा, मिथलेश स्वर्णकार,राजीव शर्मा, डीजीपी जुनेजा, एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
ये हुए हैं शहीद
शहीद जवानों में जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, मुन्ना कड़ती तुमनार दंतेवाड़ा, संतोष तामो भांसी दंतेवाड़ा, दुलगो मंडावी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, लखमू राम मड़कामी भैरमगढ़ बीजापुर, जोगा कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, हरिराम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जयराम पोडियाम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जगदीश कुमार कोवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, राजू राम करटम कटेकल्याण दंतेवाड़ा और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा है।
0000

