फंसे भारतीयों का रेस्क्यू
खार्तूम। अफ्रीकी देश सूडान इस समय गृह युद्ध से जूझ रहा है। सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत समेत कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं। इस बीच भारत ने सूडान से भारतीयों को निकालने और देश वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सूडान में करीब 3 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। वायु सेना के दो सी-130 विमान और नौसेना का आईएनएस सुमेधा जहाज सूडान के गृह युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सऊदी अरब और सूडान पहुंच चुके हैं। वायु सेना के जहाज सऊदी अरब के जेद्दा में तैनात हैं, जबकि आईएनएस सुमेधा सूडान बंदरगाह पहुंच गया है।
विदेश मंत्री जयशंकर का ट्वीट
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ऑपरेशन कावेरी सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है। लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। रास्ते में और भी भारतीय हैं। हमारे जहाज और विमान उन्हें घर वापस लाने के लिए तैयार हैं। भारत सूडान में हमारे सभी भाइयों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
अबोध बच्ची को बाथरुम मे बंद करने वाली शिक्षिका गिरफ्तार
रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका ने चार साल की बालिका को बाथरूम में बंद कर दिया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खरसिया निवासी आशा अग्रवाल शासकीय शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। उसने एक चार साल की मासूम को प्रताड़ित करते हुए बाथरूम में बंद कर दिया था। 20 अप्रैल को इस मामले की जानकारी पड़ोसियों ने बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मासूम का रेस्क्यू करते हुए बाथरूम से सुरक्षित बाहर निकाला। उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई की जा रही थी।
—
चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट पर र्कारवाई
इस मामले में चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने कार्रवाई की। शिक्षिका पर आईपीसी की धारा 342 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी शिक्षिका को सोमवार दोपहर उसे घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
0000

