ड्रोन से तलाशी जा रही शाइस्ता, राइट हैंड कालिया गिरफ्तार

-उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज। यूपी के सबसे बड़े दहशतगर्द कहे गए माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने हाईटेक उपकरणों जैसे ड्रोन का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने कौशांबी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान फरार शाइस्ता का पता लगाने के लिए आसमान में ड्रोन्स भी छोड़े गए। इधर, पुलिस ने अतीक की गैंग के कथित सदस्य असद कालिया को गिरफ्तार किया है। कहा जाता है कि वह शाइस्ता का राइट हैंड था। खास बात है कि उमेश पाल हत्याकांड में कालिया का नाम भी शामिल किया गया है। उसके खिलाफ करेली पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अतीक गैंग के एक और बड़े नाम गुड्डू मुस्लिम को भी तलाश रही है।

अतीक, अशरफ की हत्या का सीन रिक्रिएट

15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब पुलिस उन्हें चिकित्सा परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल में लेकर दाखिल हुई। हमलावरों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस हत्याकांड का एसआईटी, फारेंसिक टीम और न्यायिक जांच आयोग की टीम ने बृहस्पतिवार को नाट्य रूपांतरण किया । एसआईटी और अन्य टीमें दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल काल्विन हास्पिटल पहुंची थीं। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि घटना के नाट्य रूपांतरण के दौरान अतीक और अशरफ के जीप से उतरने से लेकर अस्पताल के भीतर दाखिल होने और मीडियाकर्मियों द्वारा बाइट लेने के दौरान तीन युवकों द्वारा फायरिंग करने का दृश्य दोहराया गया। इस नाट्य रूपांतरण से इस घटना की जांच में कई सुराग मिलने की संभावना है और उनके आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा सकती है।

0000

प्रातिक्रिया दे