-कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वीडियो ट्वीट कर लगाया आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो ट्वीट किया और उन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने वोटरों को धमकाने को लोकतंत्र पर गहरा हमला बताया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक वीडियो को ट्वीट किया। वीडियो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीडियो में नड्डा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कमल के प्रतीक को वोट दें और विकास को आगे बढ़ाएं ताकि कर्नाटक मोदी जी के आशीर्वाद से वंचित न रहे। इस वीडियो क्लिप को टैग करते हुए रमेश ने हिंदी में किए ट्वीट में कहा, भक्ति की भी एक सीमा होनी चाहिए नड्डा जी। आप कर्नाटक की जनता को क्यों डरा और धमका रहे हैं? कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के लोगों से संवैधानिक अधिकारों को वापस लेने की धमकी दी है, अगर वह भाजपा सरकार को वोट नहीं देते हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। बता दें कि राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 13 मई को होगी।
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची की जारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने रायचूर विधानसभा सीट से मोहम्मद शालम, सिडलघट्टा से बीवी राजीव गोडवा, सीवी रमन नगर (एससी) एस आंनद कुमार, अरकलागुद से एचपी श्रीधर गोडवा और मंगलौर सिटी नार्थ से इनायत अली को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा : ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट
भाजपा ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी की। इस तरह बीजेपी ने शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। भाजपा ने शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है। पार्टी ने मौजूदा विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया। गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से हाल में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया था। उन्होंने शिमोगा सीट से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाने पर विचार करने की अपील की थी।
—
कुमारस्वामी चन्नापटना से लड़ेंगे चुनाव
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होने हैं। वर्तमान 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस (सेक्युलर) के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से नामांकन भरा है।
–
000

