लॉरेंस गैंग ने दी राखी को सलमान से दूर रहने की धमकी

-भेजे गए कई ई मेल

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों का रिश्ता जगजाहिर है। राखी सलमान को अपना भाई मानती हैं। वहीं, सलमान भी भाई होने का पूरा फर्ज निभाते हैं और हर मुश्किल समय में राखी की मदद के लिए खड़े रहते हैं। शायद यही वजह है कि राखी और सलमान के रिश्ते अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खटकने लगे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को धमकी दे डाली है।

राखी को मिले धमकी भरे ईमेल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को सलमान खान से दूर रहने की चेतावनी दी है। बिश्नोई के गैंग ने ईमेल में ये भी दावा किया है कि वे मुंबई में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान को जान से मार देंगे। राखी ने एक इंटरव्यू में धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। राखी ने बताया- वो (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) कह रहे हैं कि अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे। लेकिन मैं सलमान खान के बारे में बात करूंगी, क्योंकि जब मेरी मां बीमार थी, तब उन्होंने मेरी मां की मदद की थी। राखी ने ये भी बताया कि उन्हें जो धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उसके लिए वो कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा- मैं कोई एक्शन नहीं ले रही हूं। मैं डरी हुई और कंफ्यूज्ड हूं। मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए? मैं ये भगवान के ऊपर छोड़ती हूं।

कब आए राखी को धमकी भरे ईमेल?

राखी को प्रिंस माफी शख्स के नाम के एक व्यक्ति से दो ईमेल मिले हैं, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से होने और गोल्डी बराड़ समूह से संंबंध होने का दावा करता है। पहला ईमेल राखी को 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भेजा गया था और दूसरा ईमेल भी इसी दिन दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर भेजा गया।

0000

प्रातिक्रिया दे