पंजाबी गायकों के साथ पार्टी कर रहा मूसेवाला का ‘हत्यारा’

  • अमेरिका में दिखा लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई

(फोटो : मूसेवाला)

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फरार आरोपी अनमोल अमेरिका में पार्टी करते देखा गया है। अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। रविवार को अनमोल बिश्नोई पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के साथ कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक शादी के रिसेप्शन में देखा गया। बगल में खड़े अनमोल के साथ परफॉर्म कर रहे गायकों का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में तैयार कुख्यात गैंगस्टरों की सूची में अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु का नाम भी शामिल है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में उसका नाम भी शामिल किया है। वह कथित तौर पर अमेरिका में छिपा हुआ है। अब दो वीडियो से पता चलता है कि इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बावजूद गैंगस्टर अमेरिका में खुलेआम घूम रहा है। पिछले साल 29 मई को, छह शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया।

शुरू से रहा साजिश का हिस्सा

मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा कि अनमोल इस मामले में एक साजिशकर्ता है और हत्या से कुछ महीने पहले ही फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गया था। एसआईटी की चार्जशीट में कहा गया है कि वह शुरू से ही साजिश का हिस्सा था और देश छोड़ने से पहले उसने मदद का इंतजाम किया।

00

प्रातिक्रिया दे