- बंगाल सीएम ममता का दावा
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के दावे पर मंगलवार को बयानबाजी जारी रही। ममता ने सुवेंदु पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर साबित हुआ कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। मेरी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा। तृणमूल कांग्रेस ने अधिकारी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। दरअसल, पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म किए जाने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था। इसे खारिज करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर यह साबित होता है कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया था तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।

