- ‘बगावत’ पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, अजित भी बोले- कुछ नहीं चल रहा
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट की चर्चाओं के बीच शरद पवार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि किसी ने भी विधायकों की कोई बैठक नहीं बुलाई है। यह सब बिना किसी आधार के ही प्रचारित किया जा रहा है। एनसीपी के सीनियर नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को लेकर कहा जा रहा था कि वह अपने चाचा से बगावत करके कई विधायकों के साथ भाजपा का रुख कर सकते हैं। एनसीपी के एक सीनियर नेता नेयह बात कही थी और यह भी बताया था कि शरद पवार डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं। हालांकि अजित पवार ने भी ऐसे कयासों को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी में कोई भी असंतोष नहीं है और वह भाजपा के साथ बिल्कुल नहीं जा रहे हैं।
शरद पवार ने कहा, जो कुछ मीडिया के दिमाग में चल रहा है वह हमारे दिमाग में नहीं चल रहा है। ऐसी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं है। ये सब रिपोर्ट फर्जी हैं। मैं एनसीपी के बारे में खुलकर कह सकता हूं कि हमारे सभी साथी एक जैसा ही सोचते हैं। वे सभी यही कोशिश करते हैं कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। इसके अलावा किसी के मन में कोई विचार नहीं है।
अजित ने बुलाई थी बैठक
शरद पवार की पार्टी एनसीपी इस समय महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। इसमें एनसीपी के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस है। ऐसी चर्चाएं थीं कि अजित पवार ने मुंबई में एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई है। हालांकि इस बात को भी शरद पवार और अजित पवार दोनों ने ही खारिज कर दिया।
000

