विधायक के काफिले पर नक्सल अटैक, जिपं सदस्य के वाहन पर 5 राउंड फायरिंग

–झीरम वैसी वारदात हाेते-होते रह गई…पदेड़ा गांव में गोलीबारी

—बीजापुर विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला

—कश्यप के वाहन में पहिए में लगी गोली, वाहन पलटने से बचा


बस्तर में फिर झीरम वैसी वारदात हाेते-होते रह गई। बीजापुर जिले के गंगालूर से नुक्कड़ सभा कर लौट रहे विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने फायरिंग की। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप हमले में बाल बाल-बच गई। उनके वाहन में 5 राउंड फायरिंग की गई। नक्सलियों ने यह हमला पदेड़ा गांव के करीब की उसी जगह पर की, जहां सप्ताह भर पूर्व दो टिप्पर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया था।

जगदलपुर> नक्सल प्रभावित गंगालूर के हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेसी वापस लौट रहे थे, तब यह हमला हुआ। यह हमला उसी जगह पर किया गया, जहां सप्ताह भर पूर्व पदेड़ा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के दो टिप्पर में आगजनी की थी। यह हमला दोपहर बाद लगभग चार बजे जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की वाहन टोयोटा अर्बन कूजर पर किया गया। वाहन के पहिए पर गोली लगने से वह फट गया, जिसके बाद वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को उसी अवस्था में पीछे ले जाकर पदेड़ा गांव में रोक दिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विधायक मंडावी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना बीजापुर पहुंचने के बाद मिली है और उनके दल में शामिल सभी सुरक्षित हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप ने बताया कि नुक्कड़ सभा के बाद सभी अपने-अपने वाहन में बैठकर जिला मुख्यालय की ओर निकल गए। सबसे आगे विधायक विक्रम मंडावी की गाड़ी निकली। इसके पांच मिनट बाद मैं वहां से निकली। गंगालूर से लगभग दस किमी आगे चलकर पदेड़ा गांव पार करते ही चार-पांच वदीर्धारी नक्सली जंगल से निकलकर सामने आए और वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी।

दर्जन भर नेता गए थे

जिले का पदेड़ा गांव काफी संवेदनशील माना जाता है, यहां पूर्व में भी नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। विधायक के काफिले में स्थानीय पत्रकार भी शामिल थे, जो फायरिंग के बाद पदेड़ा में अपनी वाहन छोड़कर पैदल ही वहां से आगे बढ़े, इसके कुछ देर बाद जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप भी वहां से निकलकर बीजापुर पहुंची। गंगालूर में आयोजित नुक्कड़ सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडि़यम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद अध्यक्ष बोधी गायता, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

पूर्व मंत्री गागड़ा के काफिले में भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि 2011 में पूर्व मंत्री व तत्कालीन भाजपा विधायक महेश गागड़ा के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। यह हमला उस वक्त हुआ जब भोपालपटनम ब्लॉक में आयोजित लोक सुराज अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर महेश गागड़ा काफिले के साथ लौट रहे थे। पेगड़ापल्ली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर गाड़ी उड़ा दी थी। इस हमले में गागड़ा बाल बाल बच गए थे। गागड़ा ने वापसी के दौरान अपनी गाड़ी बदल दी थी, जिससे नक्सली धोखा खा गए और वे विस्फोट में बाल बाल बच गए थे। इस हमले में जिला पंचायत सदस्य समेत तीन भाजपा कार्यकर्ता मारे गए थे।

वर्सन….

सभी सुरक्षित, मामले की कर रहे जांच

गंगालूर में कार्यक्रम के बाद लौट रहे विधायक के काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर शाम लगभग 4.30 बजे फायरिंग की जानकारी मिली है। यह फायरिंग गंगालूर थाना क्षेत्र के पदेड़ा के पास किया गया। जब यह हमला हुआ, तब तक विधायक बीजापुर पहुंच चुके थे। वहीं फायरिंग के बाद पार्वती कश्यप भी जिला मुख्यालय पहुंच चुकी है। फायरिंग से सुरक्षाकर्मी व अन्य किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सम्पूर्ण घटनाक्रम किस स्थिति में निर्मित हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

सुंदरराज पी. आईजी बस्तर

वर्जन

विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही

घटनाक्रम को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी गंगालूर की तरफ दौरे में जाने वाले थे। उनको एसपी द्वारा रोका गया, वहां मत जाइए, क्योंकि बिना फोर्स और सिक्योरिटी के यह उचित नहीं है, लेकिन वे वहां गए। उनको यह भी कहा गया कि हमारे पास हेलिकॉप्टर है,उससे छोड़ देते हैं। वे वहां से सकुशल वापस लौट आए हैं। उनके काफिले पर नक्सली हमले की जानकारी अभी नहीं आई है। उनके पीछे आ रही जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि फायरिंग हुई है। घटना की विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है।

000

प्रातिक्रिया दे