नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नेपाल की राजधानी काठमांडू ने अपनी टॉप टेन वाली जगह को बरकरार रखा है। खास बात यह है कि काठमांडू ने न सिर्फ अपने जगह को बरकरार रखा है बल्कि शीर्ष पर कब्जा भी जमाया है। बताया जा रहा है कि काठमांडू में प्रदूषण की मुख्य वजह नेपाल के जंगलों में लगने वाली आग है। दुनिया के शहरों में रियल-टाइम प्रदूषण को चेक करने वाली संस्था आईक्यू एयर ने यह लिस्ट जारी की है। फोरा दरबार में अमेरिकी दूतावास के एयर क्वालिटी मेज़रिंग स्टेशन के मुताबिक, काठमांडू का AQI 200 के आंकड़े का पार कर गया है, जिसका मतलब है कि यहां की हवा सांस लेने के लिए ज़हरीली है। एयर क्वालिटी जांच के दौरान पाया गया कि जैसे-जैसे एक्यूआई में गिरावट जारी है, वैसे-वैसे ही काठमांडू में दृश्यता का स्तर भी गिरता जा रहा है। बता दें कि दुनिया के 101 शहरों का रीयल टाइम प्रदूषण मापा गया।
लिस्ट में कोलकाता और दिल्ली भी
गुणवत्ता सूचकांक में काठमांडू ने टॉप किया, वहीं थाईलैंड में चियांग माई दूसरे, वियतनाम में हनोई तीसरे, थाईलैंड में बैंकॉक चौथे और बांग्लादेश में ढाका ने पांचवा स्थान हासिक लिया। टॉप टेन प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के भी दो शहरों ने कब्ज़ा जमाया है। सूची में कोलकाता छठे और दिल्ली 9वें नंबर पर है।
0


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                