मौजूदा रेलवे ट्रैक पर कही यह बात
नई दिल्ली। देश के विभिन्न रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। आने वाले दिनों में कई नए रूट्स को वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। इस बीच, मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वंदे भारत ट्रेनें केरल में मौजूदा रेलवे ट्रैक के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
साल 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके श्रीधरन ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में हाई-स्पीड ट्रेनों को महज ‘दिखावा या प्रचार’ के तौर पर चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केरल में वंदे भारत संचालित करना संभव है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। वर्तमान ट्रैक 80 किलोमीटर प्रति घंटे या अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक का भार ले सकता है।
60 की स्पीड में चलाना मूर्खतापूर्ण
मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने कहा, वंदे भारत ट्रेन की गति 160 किमी/घंटा है, इसलिए यदि आप इसे 90 किमी पर चलाते हैं, तो यह मूर्खतापूर्ण है। श्रीधरन ने केरल में वंदे भारत ट्रेनों के संचालन में तकनीकी मुद्दों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत वर्तमान केरल पटरियों के लिए उपयुक्त नहीं है। हमें उन्हें बर्बाद नहीं करना चाहिए। सभी मोड़ (पटरियों के) को फिर से बनाना होगा और भूमि का अधिग्रहण करना होगा। इसमें कम से कम दस साल और लगेंगे।
000

