–शराब घोटाले मामले में दिल्ली सीएम से सीबीआई ने पूछे घंटों सवाल
–केजरीवाल बोले-भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का ‘आदेश’ दिया है
—
इंट्रो
दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से घंटों पूछताछ की। केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे। वहीं, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप के 6 से ज्यादा विधायकाें को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
—
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपाबहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं। ट्विटर पर जारी पांच मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में सीबीआई के सवालों का सच्चाई और ईमानदारी से जवाब देंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, मुझे आज सीबीआई ने तलब किया है और मैं सभी जवाब ईमानदारी से दूंगा। ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं। वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे उस व्यक्ति ने कोई अपराध किया हो या नहीं। उन्होंने कहा, कल से ही उनके सभी नेता चिल्ला रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और मुझे लगता है कि भाजपा ने सीबीआई को आदेश दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए। अगर भाजपा ने आदेश दिया है, तो फिर सीबीआई कौन होती है? सीबीआई मुझे गिरफ्तार करने जा रही है। केजरीवाल आबकारी नीति मामले में रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, केजरीवाल देश के लिए जीता है और देश के लिए मर जाएगा। अगर आप मुझे 100 बार सीबीआई और ईइी के सामने बुलाएंगे, तो मैं 100 बार जाऊंगा। मैं देश और भारत माता को प्यार करता हूं, देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर सकता हूं। सीबीआई कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि वह जांच एजेंसी के सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा, मैं सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं और सभी सवालों का जवाब दूंगा। दिल्ली में 75 साल बाद ऐसी सरकारी आई है, जिसने उम्मीद पैदा की है। 75 साल बाद विकास हुआ है।
—
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
वीडियो संदेश में ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा को सत्ता का ‘अहंकार’ है और वे हर किसी को धमकाते हैं। उन्होंने पूछा, वे हर किसी को धमकी देते हैं कि उनके आदेश का पालन करें, वरना वे उन्हें जेल भेज देंगे। ये लोग केजरीवाल को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन इससे क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, आप कह रहे हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट है। पहले मैं, आयकर विभाग में काम करता था, मैं चाहता तो बहुत पैसा कमा सकता था। मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कई वर्षों तक दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में काम किया।” उन्होंने कहा कि अगर वह भ्रष्ट हैं, तो फिर दुनिया में कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं है।
—
सीबीआई दफ्तर से पहले गए राजघाट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा तथा संजय सिंह समेत कई ‘आप’ नेता केजरीवाल के साथ एजेंसी के कार्यालय तक गए। उन्होंने पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
—
गवाह के रूप में केजरीवाल को बुलाया गया
केजरीवाल को गवाह के रूप में बुलाया गया है और वह आबकारी नीति मामले में आरोपी नहीं हैं। सीबीआई केजरीवाल से अन्य आरोपियों के बयानों को लेकर पूछताछ कर सकती है। एजेंसी आबकारी नीति बनाने में उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल पूछ सकती है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल से यह भी पूछा जा सकता है कि क्या वह नीति को मंजूरी दिए जाने से पहले उसे बनाने में शामिल थे।
–
राघव चड्डा ने भाजपा को कहा कंस
आप नेता राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण और भाजपा को कंस कहा है। उन्होंने कहा कि कंस जानता था कि भगवान श्री कृष्ण उसे खत्म कर देंगे और इसलिए उसने श्री कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए कई साजिशें रचीं। इसी तरह भाजपा जानती है कि आम आदमी पार्टी उनके पतन का कारण बनेगी।
—
सड़कों पर उतरे आप नेता, कार्यकर्ता
सीबीआई ऑफिस के बाहर आप के कई बड़े नेताओं ने केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान आप के 6 से अधिक विधायकाें को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज समेत आप नेताओं को नजफगढ़ पुलिस स्टेशन लाया गया। दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
000

