नई दिल्ली। भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आज के ताजा कोविड -19 मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 हो गई, जबकि ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68 प्रतिशत है। रविवार को इस बीमारी से 23 लोगों की मौत हो गई और मृत्यु दर 1.19% के साथ मृत्यु दर 5,31,114 हो गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथअब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
–
तीन दिन तक बढ़े रहे मामले
गौरतलब है कि कोविड के मामलों में पिछले तीन दिन बाद गिरावट आई है। रविवार को 10,093 मामले आए जबकि शनिवार को 10,753, जबकि शुक्रवार को 11,109 तथा गुरुवार को कोरोना के 10,158 मामले दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामलों की संख्या 57,542 रही।
–
रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत
कोरोना से 23 मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,114 हो गई है। देश में अब तक कोविड मामलों की संख्या 4.48 करोड़ हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत है। वहीं महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
000

