सागौन की कटाई, वन रक्षक और डिप्टी रेंजर सस्पेंड

मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त ने की कार्रवाई

विभाग के कर्मचारी की मौजूदगी में हो रही थी कटाई

पत्थलगांव। लुड़ेग के जंगलों से बेशकीमती सागौन लकड़ियों की अंधाधुंध कटाई के मामले में मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त नवीद शूजाउद्दीन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वनरक्षक और डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक विगत दिनों लुड़ेग क्षेत्र के जंगल में दिनदहाड़े वन विभाग के कर्मचारी की संलिप्तता में सागौन लकड़ी की कटाई का मामला सामने आया था। इस घटना से पूरे प्रदेश में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे थे। जिले के इतिहास में यह पहला मामला था जब विभागीय कर्मचारी खुद खड़े होकर सागौन लकड़ी की कटाई करा रहे थे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में जशपुर एसडीओ को जांच अधिकारी बनाकर भेजा था।

जांच में मिले थे पेड़ के ठूंठ

एसडीओ की जांच में जंगल में 15 से 16 पेड़ के ठूंठ मिले थे, जिसे मिट्टी से पाटकर ढंक दिया गया था। लाखों रुपए की सागौन तस्करी के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने एक्शन लेते हुए सागौन तस्कर मनोज कखुटिया के घर से करीबन सात से आठ ट्रैक्टर लकड़ी बरामद की थी। साथ ही जेसीबी एवं ट्रैक्टर को भी थाना लाया गया था।

कार्रवाई से वन विभाग में खलबली

मामले की जानकारी सरगुजा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक नवीद शूजाउद्दीन को होने पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए वनरक्षक अजय लकड़ा एवं डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा को निलंबित कर दिया। मुख्य वनरक्षक सरगुजा वृत्त द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे वन विभाग में खलबली मची हुई है।

000

प्रातिक्रिया दे