‘… तो रामनवमी जुलूस पर हमला करने की किसी की मजाल नहीं होगी’

-पश्चिम बंगाल के बीरभूम में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सीटें जिताने की अपील की

(फोटो : पीटीआई)

बीरभूम। बीरभूम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला किया है। एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 2024 में 35 सीटों पर जिताइए। इसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी कि रामनवमी जुलूस पर हमला करे। शाह ने साथ ही आरोप लगाया कि ममता सरकार की तुष्टिकरण नीति की वजह से शोभायात्रा पर हमला हुआ है। दीदी के राज में पश्चिम बंगाल धमाकों का सेंटर बन गया है। बता दें, पश्चिम बंगाल में 30 मार्च को रामनवमी जुलूस को निशाना बनाया गया था। हावड़ा और हुगली में शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुई थीं। हालात बिगड़ने पर कई इलाकों में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी।

बीरभूम में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘एक बार बंगाल में कमल खिलाइए, न बम धमाके होंगे न राम नवमी पर हमले होंगे न अत्याचार होगा, न घुसपैठ होगी और न गो तस्करी होगी। अभी रामनवमी के जुलूसों पर रिसड़ा और हावड़ा में हमला हुआ। मैं पूछता चाहता हूं कि बंगाल के अंदर रामनवमी का जुलूस निकलना चाहिए या नहीं निकलना चाहिए? अगर रामनवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यह हिम्मत पड़ी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं एक बार बंगाल लोकसभा चुनाव में मोदीजी को 35 सीट दें, यहां भाजपा सरकार बनाएं। किसी में मजाल नहीं है बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की, किसी की हिम्मत नहीं होगी।’

रामनवमी जुलूस पर हुए थे हमले

पश्चिम बंगाल में 30 मार्च को रामनवमी जुलूस को निशाना बनाया गया था। हावड़ा और हुगली में शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुई थीं। हालात बिगड़ने पर कई इलाकों में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी। वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामनवमी हिंसा पर सुनवाई के दौरान ममता सरकार को निर्देश दिया कि अगर पुलिस से हालात नहीं संभल रहे हैं तो केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए। इसके बाद ममता सरकार ने हनुमान जयंती पर तीन कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाए थे।

00000

प्रातिक्रिया दे