— बेटे के जनाजे में जाने की मिन्नतें करता रहा अतीक, नहीं मिली इजाजत
— गैंगस्टर के बेटे असद और शूटर गुलाम को आज किया जाएगा दफन
—
इंट्रो
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। ऐसा दावा है कि अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसी ने जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची थी। इधर, पूछताछ के दौरान अतीक बार-बार एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा।
—
प्रयागराज। एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का शव कल दफनाया जाएगा। वहीं एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच, कई मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसी ने जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची थी। उसने शाइस्ता को भी नया मोबाइल और सिम लेने को कहा था। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अतीक ने कहा है कि उमेश पाल के अंगरक्षकों पर जो हमला हुआ उसकी पहले से तैयारी कर ली गई थी। यह पहले से तय था कि पहले गनर को गोली मारी जाएगी फिर उमेश पाल को। पुलिस के अनुसार अशरफ और अतीक को पुलिस कौशांबी, फतेहपुर और प्रयागराज के कई स्थानों पर भी पूछताछ के लिए ले जा सकती है। प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट को दी रिमांड कॉपी में अतीक अहमद का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध का खुलासा किया है। रिमांड कॉपी में माफिया अतीक से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया है, मेरे पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं। मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।’
–
एसटीएफ ने दर्ज कराई एफआईआर
यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर की एफआईआर दर्ज कराई है। बताया है कि उन्हें मुखबिरों से असद के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर जब एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को घेरा तो वह दोनों नहीं रुके और उनकी बाइक झाड़ियों में फंस गई। वहां से दोनों ने कई राउंड फायरिंग की तो पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इसी दौरान असद और गुलाम को गोली लग गई और दोनों मारे गए।
–
अतीक से मिलने पहुंचा वकील, पुलिस ने अनुमति नहीं दी
वकील निसार अहमद अतीक और अशरफ से मिलने धूमनगंज थाने पहुंचा। वकील के मुताबिक अतीक बीमार है। पुलिस अतीक से मिलने की इजाजत नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीजेएम कोर्ट ने कस्टडी रिमांड के दौरान तीन वकीलों को मिलने की इजाजत दी है। फिर भी वकीलों को मिलने नहीं दिया जा रहा है।
अतीक के करीबियों के घर पर छापे, सपा नेता फरार
उधर, प्रयागराज से सटे जिले फतेहपुर में पुलिस ने गुरुवार रात अतीक के 37 करीबियों के घर पर छापेमारी की। पुलिस सपा नेता हाजी रफी और हाजी रजा के घर भी पहुंची, लेकिन घर में कोई नहीं मिला। यहां प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर कार्रवाई की गई। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि रात तक छापेमारी की गई। माफिया अतीक और उसके गुर्गों से कनेक्शन रखने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
—
दादा की क्रब के पास दफनाया जाएगा असद का शव
एनकाउंटर में मारे गए असद का शव उसके दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा। एनकाउंटर की सूचना के बाद पुश्तैनी आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। सगे संबंधियों के आने का क्रम देर रात तक चलता रहा। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची, थोड़ी देर पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। अतीक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि असद के शव को झांसी से लाने के बाद पुश्तैनी घर पर रखा जाएगा। इसके बाद 120 फीट रोड स्थित कसारी मसारी काब्रिस्तान में दादा की क्रब के पास उसे दफनाया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में घर के लोगों के वांछित होने के कारण नाना और मौसा ही कब्रिस्तान में उसके शव को सुपुर्दे खाक की रस्म को पूरा कराएंगे।
—
गुलाम की मां ने शव लेने से किया इंकार
एनकाउंटर में ढेर मोहम्मद गुलाम का शव लेने से उसके परिजनों ने इंकार कर दिया है। मोहम्मद गुलाम की मां खुशनुदा बेगम ने कहा है कि पुलिस सीएम योगी के न्याय पर पूरा भरोसा है। हालांकि, बेटे के एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे जाने से खुशनुदा बेगम की आंखें नम है। खुशनुमा बेगम रोजे से हैं लेकिन, अपने बेटे का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन और मां खुशनुदा बेगम उसके एनकाउंटर में मारे जाने से दुखी हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे उसका शव नहीं लेंगे। राहिल हसन का कहना है कि मोहम्मद गुलाम ने गलत काम किया था और उसे उसके गुनाहों की सजा मिल गई है। राहिल हसन ने कहा है कि उनकी मां ने उन्हें सच्चाई की राह पर चलना सिखाया है, इसलिए वे सच्चाई का ही साथ देंगे।
00

