–वायनाड में एक किस्सा शेयर करते हुए भावुक हुईं प्रियंका, राहुल ने भरी हुंकार
–संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे
—
इंट्रो
संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इस दौरान प्रियंका ने इमोशनल स्पीच देते हुए कहा कि उनके पास तो उनके पति और बच्चे हैं लेकिन राहुल अकेले हैं। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे।
—
वायनाड। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे। राहुल गांधी के साथ इस एकदिवसीय वायनाड दौरे पर उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यहां जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका भाई इस दुनिया का सबसे सच्चा शख्स है, जो खुलकर बोलता है और किसी से नहीं डरता। प्रियंका ने कहा, आप जानते हैं कि वह सबसे सच्चा आदमी है, किसी से नहीं डरता। सत्ता की ताकत उसे हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह डटा हुआ है।’ राहुल का घर जाने पर प्रियंका ने एक इमोशनल किस्सा साझा किया। प्रियंका ने बताया, ‘कल मैं राहुल के घर से उनका फर्नीचर पैक कर रही थी। मुझे याद आया कि कुछ साल पहले मेरे बच्चों और पति ने मुझे अपना घर बदलने में मदद की थी। मेरे पास मेरा अपना परिवार है लेकिन मेरा भाई अकेला है, उसकी मदद के लिए अपना नहीं है, भले ही हम सब उसके साथ हों।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी सरकार राहुल गांधी पर बेरहमी से हमला करती है क्योंकि वह सवाल पूछते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी सत्य के लिए लड़ रहे हैं और लोगों की आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया है। उन्होंने कहा, भाजपा के कुछ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने एक व्यक्ति का मुद्दा उठाया और उसे जनता का मुद्दा बताया है। मुझे लगता है कि सरकार एक व्यक्ति को बचाने के लिए सब कुछ कर रही है। इस व्यक्ति का नाम गौतम अदाणी है। प्रियंका गांधी ने दावा किया, आज सरकार को लगता है कि वह किसी की आवाज बंद कर सकती है, हवाई अड्डे और बंदरगाहों को बेच सकती है। पूरी सरकार एक ऐसे व्यक्ति का बचाव कर रही है जिसने उनकी मदद से लाखों करोड़ रुपये कमाए, लेकिन किसान की मदद नहीं की जा रही जो प्रतिदिन 27 रुपए कमाता है।
–
प्रियंका बोलीं- एक व्यक्ति का बचाव कर रही सरकार
प्रियंका गांधी ने दावा किया, आज केंद्र सरकार को लगता है कि वह किसी की आवाज बंद कर सकती है, हवाई अड्डे और बंदरगाहों को बेच सकती है। पूरी सरकार एक ऐसे व्यक्ति का बचाव कर रही है जिसने उनकी मदद से लाखों करोड़ रुपए कमाए, लेकिन किसान की मदद नहीं की जा रही जो प्रतिदिन 27 रुपए कमाता है। उनका कहना था, सरकार का मानना है कि वह भारत की मालिक है, लेकिन असल में भारत आप सभी लोगों का है।
–
राहुल बोले- भाजपा नहीं रोक सकती आवाज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनसे सांसद का टैग छीन सकती है, आवास वापस ले सकती है और चाहे तो जेल में डाल सकती है, लेकिन उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने एवं उसकी आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग इतने वर्षों में यह नहीं समझ सके कि उन्हें डराया और झुकाया नहीं जा सकता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, संसद का सदस्य होना सिर्फ एक टैग है, एक पद है। भाजपा टैग ले सकती है, पद ले सकती है, घर छीन सकती है, जेल में डाल सकती है, लेकिन मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती। उनका कहना था, वायनाड और भारत के लोग ऐसे देश में रहना चाहते हैं जो स्वतंत्र हो, जहां उनके बच्चों को अपनी मर्जी के मुताबिक अध्ययन की स्वतंत्रता हो, जहां किसान अपने बेटे के इंजीनियर बनने की सपने देख सकता हो। राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा से कई वर्षों से मुकाबला कर रहा हूं, लेकिन हैरानी होती है कि वो अपने विरोधी को समझ नहीं पाए। वो नहीं समझ पाते कि उनका विरोधी धमकी में आने वाला नहीं है। वो सोचते हैं कि मेरे घर पर पुलिस भेजने से मैं डर जाऊंगा, घर छीन लेने से परेशान हो जाऊंगा। मैं खुश हूं कि उन्होंने घर ले लिया।
—
वायनाड की बाढ़ का जिक्र
राहुल गांधी ने कहा, मैंने देखा है कि जब वायनाड में बाढ़ आती है तो बहुत सारे लोग घर खो देते हैं। मैंने आप लोगों से सीखा है। मेरा घर 100 बार छीनो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं वायनाड और भारत के लोगों के मुद्दे उठाता रहूंगा। राहुल गांधी ने दावा किया, भाजपा लोगों को बांटती है, लोगों को लड़ाती है, धमकाती है। मैं लोगों को जोड़ने का काम करता रहूंगा। मैं सभी धर्मों, समुदायों और विचारों को एकसाथ लेकर आऊंगा। आप (भाजपा) कितने भी निर्मम हो जाएं, लेकिन मैं आपके प्रति दयालु बना रहूंगा।
–
‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी पर गई सांसदी
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया था तथा दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा सुनाये जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                