- विद्रोहियों के इलाके सागैंग प्रांत में बमबारी
नई दिल्ली। म्यांमार की सेना के हवाई हमलों में मंगलवार को 53 लोगों की जान चली गई । मरने वालों में 15 महिलाएं और कई बच्चे भी शामिल हैं। सेना ने ये हवाई हमले विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले सागैंग प्रांत के पाजीगी इलाके में किए। हमले के समय लोग एक ऑफिस के उद्घाटन के लिए जुटे थे। दो साल पहले हुए तख्तापलट के बाद सेना का यह सबसे बड़ा हमला है। सागैंग क्षेत्र के निवासियों का हवाला देते हुए, बीबीसी बर्मीज, रेडियो फ्री एशिया (आरएफए), और इरावदी समाचार पोर्टल ने बताया कि हमले में नागरिकों सहित 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि,समाचार एजेंसी रायटर्स की इस मामले में अब तक सत्तारूढ़ सेना के प्रवक्ता से बातचीत नहीं हो पाई है। पीडीएफ सदस्य ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “अब तक, हताहतों की सही संख्या अभी भी पता नहीं चल पाई है। हम अभी तक शवों को वापस नहीं ला पाए हैं। इससे पहले 14 मार्च को म्यांमार सेना ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा किया था।
म्यांमार में सैन्य शासन
बता दें, म्यांमार की सेना ने एक फरवरी, 2021 को आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार से सत्ता हथिया ली थी। इसके बाद उन्हें और उनकी सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। इसके खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन हुए और लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो गई। इस सैन्य कार्रवाई ने देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को हथियार उठाने के लिए मजबूर किया।
000

