बेमेतरा। ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में शनिवार को दो समुदायों में हुए आपसी विवाद के बाद भड़की हिंसा में एक युवक की हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन, रशीद खान पिता बहाल खान, मुख्तार पिता रशीद खान, अकबर खान पिता रमजान खान, अब्दुल खान पिता अकबर खान नवाब खान पिता सेहत्तर खान, अयूब खान पिता सरदार खान, शफीक पिता पीला मोहम्मद, बशीर खान पिता बहाल खान, जलील खान पिता मोकमुम, जनाब खान पिता निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 307, 147, 148, 145 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0000

