गाजियाबाद। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के सिलसिले में गायक समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि वाराणसी के सारनाथ इलाके में स्थित एक होटल में अभिनेत्री के संदिग्ध हालत में मृत पाए जाने के बाद गायक समर सिंह और एक अन्य के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया। समर सिंह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज नगर एक्सटेंशन इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में छिपा हुआ था।
चार को हिरासत में लिया, तीन को छोड़ा
पुलिस ने बताया कि कल मध्यरात्रि समर सिंह समेत चार लोगों को फ्लैट से हिरासत में लिया गया। सभी को पूछताछ के लिए स्थानीय नंदग्राम थाने लाया गया, जिसके बाद बाकी तीनों को छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि 25 वर्षीय भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से ही समर सिंह फरार चल रहा था।
–
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि समर सिंह और उसका भाई, आकांक्षा सुसाइड मामले में फरार चल रहा था। वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाराणसी आयुक्तालय के सारनाथ थाने का एक दल बृहस्पतिवार देर रात गाजियाबाद पहुंचा। उन्होंने समर सिंह को चार्म्स कैसल से पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस की मदद मांगी।
00000

