-पश्चिम बंगाल : हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जवानों ने किया रूट मार्च
रिषड़ा/शिबपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिषड़ा और सेराम्पोर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। लेकिन कुछ इलाकों में निषेधात्मक आदेश लागू हैं तथा इंटरनेट सेवा पर रोक सोमवार को भी जारी रही। पुलिस ने बताया, ‘सुबह कुछ इलाकों में तनाव था। हमने भीड़ को तितर-बितर कर दिया तथा सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। ’झड़प के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रिसड़ा में प्रवेश करने से रोक दिया। बता दें, रिषड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर दो शोभायात्रा निकाली गईं और एक शोभायात्रा पर जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास रविवार शाम करीब सवा छह बजे हमला किया गया।
सासाराम में घर पर बम फेंका, कोई हताहत नहीं
सासाराम में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक घर पर बम फेंका गया है। हालांकि, इस बमबाजी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामला नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले का है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बिहार के भी कई शहरों में रामनवमी पर हिंसक झड़क हुई थी। सासाराम, नालंदा में फिलहाल इंटरनेट बंद है। बिहारशरीफ शहर में स्कूल-कॉलेज भी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश हैं।
–
99999999
भाजपा दंगों के लिए फंडिंग करती : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर दंगों के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर बीजेपी वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गए। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं।
–
000

