—
—लखनऊ-धनबाद में पथराव, हावड़ा में आगजनी, वडोदरा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
—
50 से ज्यादा गिरे
20 का किया रेस्क्यू
7 से अधिक लापता
—
इंट्रो
भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी देश भर में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गईं। इस बीच, इंदौर के एक मंदिर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बावड़ी की छत धंस गई। इसमें 50 से अधिक श्रद्धालु गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच खबर सामने आई है कि यूपी के लखनऊ, झारखंड के धनबाद, गुजरात के वडोदरा और बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी की।
—
इंदौर/नई दिल्ली। इंदौर के एक मंदिर में रामनवमी पर बृहस्पतिवार को आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी डॉ. टी. इलैयाराजा ने बताया कि हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल की मदद से बचाव अभियान जारी है और अब तक करीब 20 लोगों को बचाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई और इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी। रहवासियों ने बताया कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था। हादसे के बाद मंदिर के आस-पास उन चिंतित लोगों की भीड़ जुट गई जिनके परिजन हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद थे। पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी एक घंटे तक मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची थी।
—
सीएम शिवराज ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पुरानी निजी बावड़ी के धंस जाने से व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी।
—
आंखों देखी
आहुति दे रहे थे और धंस गई छत
हादसे में बावड़ी से सबसे पहले बाहर निकले शख्स ने घटना का पूरा आंखों देखी बताई। बाल बाल बचे ललित कुमार सेठिया ने बताया कि जब लोग आहुति दे रहे थे, तभी स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंस गई। ललित कुमार सेठिया के अनुसार मंदिर में पूजा चल रही थी। हम सब लोग वहीं खड़े थे। यज्ञ चल रहा था तो किसी ने कहा कि आहुति डालो। जब हम आहुति डाल रहे थे, तभी भरभराकर बावड़ी का फर्श धंस गया। हम नीचे पानी में गिर गए। एक अनुमान के मुताबिक उस वक्त बावड़ी की छत पर 50 से 60 लोग मौजूद थे। बावड़ी में पानी-कीचड़ था, हम तो घबरा ही गए थे। कैसे बाहर आए भगवान ही जाने।
—
इधर, देश में ऐसा हाल
हावड़ा में आगजनी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस में हंगामा की खबर सामने आई है। यहां उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी। फिलहाल मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं।
===
बड़ोदरा में पत्थरबाजी
गुजरात के वडोदरा में पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। बताया गया है कि फतेहपुर रोड एरिया में कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके। इस दौरान कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया गया। भीड़ को आंसू गैस छोड़ने के बाद तितर-बितर कर दिया गया है।
—
हिंसक झड़प में 6 से ज्यादा घायल
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में मंदिर के बाहर हिंसक झड़प हुई। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
–
लखनऊ में शोभायात्रा में तनाव
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित जानकीपुरम में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा कि दोनों पक्षों के बीच धार्मिक नारों को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे।
000

