- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, 56 इंच का सीना है तो अदाणी पर जेपीसी बैठाइए
-केजरीवाल बोले- पीएम की बात थोड़ी ठीक है और थोड़ी गलत
-तृणमूल कांग्रेस ने भी किया पलटवार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी दलों ने उनके हालिया भ्रष्टाचार वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस ने मोदी के रवैये पर सवाल उठाते हुए अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसपर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया। खड़गे ने बुधवार की सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किया। पीएम मोदी को संबोधित करते हुए खड़गे ने लिखा, पहले आप अपने गिरेबान में झांककर देखिए। अगर सच में आपका 56 इंच का सीना है तो अदाणी के मामले में जेपीसी की जांच करवाइए। खड़गे ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘अदाणी की शेल कोस में 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ के सदस्य है? आप इस गठबंधन के कन्वेनियर हैं? खुद को एंटी-करप्शन क्रूसैडर बता इमेज मेकओवर बंद कीजिए!’ तीसरे ट्वीट में खड़गे ने लिखा, ‘विपक्ष के 95% नेताओं पर ईडी और भाजपा में शामिल नेता वाशिंग मशीन से धुलकर साफ? 56 इंच का सीना है तो JPC बैठाइये और नौ सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिये। हां… उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि आप आम कैसे खाते हैं या आप थकते क्यों नहीं?’
जांच एजेंसियां पूछतीं- जेल जाना है या बीजेपी में जाना
(फोटो :केजरीवाल)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में अपनी ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी की उस बात पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई और ईडी ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर ला दिया है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी की बात थोड़ी ठीक है और थोड़ी गलत। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी ने भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर नहीं लाया, बल्कि एक पार्टी में ला दिया है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि जांच एजेंसियां कनपटी पर बंदूक रखकर पूछती है कि जेल जाना है या बीजेपी में जाना है। केजरीवाल ने कहा कि जब मोदी पीएम नहीं रहेंगे तो सभी भ्रष्टाचारियों को पकड़ना आसान होगा, क्योंकि सभी एक ही पार्टी में हैं।
–
जदयू, शिवसेना पहले भ्रष्ट नहीं थी, अब हो गईं
तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी मोदी के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा। सिब्बल ने कहा कि जेडीयू और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) एक समय भाजपा की सहयोगी थीं लेकिन अब वह भी भ्रष्ट हो गई हैं! सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष डर रहा है और सभी भ्रष्ट एक मंच पर आ गए हैं लेकिन मोदी जी, शिवसेना, अकाली दल, जदयू, पीडीपी, बीएसपी सभी आपकी सहयोगी पार्टियां थी और आपने उनके साथ सरकार बनाई थी। अब वह भ्रष्ट हो गई हैं लेकिन पहले नहीं थी?’
99999999
यह कहा था मोदी ने
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी’ बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।
—
000

