भारत के अनुरोध के बाद नेपाल ने अमृतपाल को निगरानी सूची में डाला

नई दिल्ली। भारत के अनुरोध के बाद नेपाल ने भगोड़े खालिस्तानी उपदेशक अमृतपाल सिंह को निगरानी सूची में डाल दिया है। नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह शनिवार को भारत के दूतावास से मिले अनुरोध के बाद बीते सोमवार को आव्रजन विभाग ने अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है। इसके अलावा नेपाल-भारत सीमा को दो दिन के लिए हाई-अलर्ट पर रखा गया है। विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने कहा कि हमें भारतीय दूतावास से अमृतपाल सिंह के पासपोर्ट की प्रति एक लिखित नोट के साथ मिली है। जिसमें यह संदेश जताया गया है कि अमृतपाल नेपाल में हो सकता है या आसपास कहीं छिपा हुआ हो सकता है। भारत ने अपने अनुरोध में नेपाल को यह बताया था कि भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट के सहारे अमृतपाल को तीसरे देश में भागने की इजाजत न दी जाए। अगर वो भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

होटलों और एयरलाइंस को भेजा विवरण

गौरतलब है कि बीते दिनों नेपाल के अखबारों के हवाले से ये जानकारी सामने आई थी कि भारत के उक्त अनुरोध के बाद नेपाल ने अमृतपाल सिंह के व्यक्तिगत विवरण को होटल से लेकर एयरलाइंस के साथ साझा किया है। वह इसी महीने 18 मार्च से फरार है। खबरों में ये दावा भी किया गया है कि अमृतपाल के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं।

प्रातिक्रिया दे