-भगोड़े अलगाववादी नेता की तेजी से चल रही है तलाश
-23 फरवरी को आया था सबसे पहले नाम
(फोटो : अमृतपाल)
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश तेजी से चल रही है। इस बीच अमृतपाल सिंह की एक नई तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल की यह तस्वीर नेशनल हाइवे पर ली गई है। ताजा फोटो में अमृतपाल सिंह अपने किसी सहयोगी के साथ नजर आ रहा है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी ट्रक के ऊपर बैठे हुए हैं। इस फोटो में अमृतपाल सिंह का गेटअप भी पूरी तरह से बदला हुआ है। उसने मैरून रंग की पगड़ी पहन रखी है और आंखों पर काले रंग का चश्मा लगा रखा है। इसके अलावा हाथों में केन पकड़ी हुई है और सफेद व नीले रंग की जैकेट पहन रखी है। तस्वीर में उसके चेहरे पर कोई तनाव नहीं नजर आ रहा है और मुस्करा रहा है।
पहले भी आई हैं तस्वीरें
अमृतपाल का तलाशी अभियान शुरू होने से लेकर अभी तक उसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। एक तस्वीर में वह बाइक पर सवार होकर भागता दिखा था। इसके अलावा टोल प्लाजा से कार में सवार होकर जाते हुए भी उसका फुटेज सामने आया था। एक अन्य फुटेज में अमृतपाल सिंह जैकेट पहने हुए नजर आ रहा था। बता दें कि पंजाब पुलिस ने पहले ही इस बात का ऐलान कर रखा है कि अमृतपाल सिंह भेष बदलकर भाग सकता है। इसको देखते हुए उसकी अलग-अलग गेटअप में कई तस्वीरें भी जारी की गई थीं, ताकि उसे देखते ही पहचान लिया जाए।
पुलिस स्टेशन पर बोला था धावा
अमृतपाल सिंह खालिस्तान समर्थक नेता है। उसका नाम सबसे पहले 23 फरवरी को सामने आया था जब उसने अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन पर धावा बोला था। पहले वह दुबई में रहता था। भारत आने से पहले ही उसने संगठन बनाना शुरू कर दिया था।
999
अकाल तख्त साहिब का अल्टीमेटम, गिरफ्तार युवकों को 24 घंटे में रिहा करें
(फोटो : अकाली)
अमृतसर। वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की कथित धर्म प्रचार गतिविधियों के चलते पैदा हुए पंजाब के मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि विभिन्न जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों के सुझावों को मुख्य रख सरकार को कहा जाता है कि अमृतपाल के मामले में जितने भी युवक गिरफ्तार किए गए है उनको 24 घंटों के भीतर रिहा किया जाए। अगर सरकार ने इस पर अमल न किया तो श्री अकाल तख्त साहिब से सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान किया जाएगा।
999999
भारत ने लिखा नेपाल सरकार को पत्र
खबर है कि अमृतपाल नेपाल भाग गया है और वहां से वह लंदन या कनाडा भाग सकता है। इस आशंका को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को पत्र लिखा है। भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अमृतपाल के पास कई फर्जी पासपोर्ट हैं और वह किसी भी तरह नेपाल के रास्ते किसी और देश में भागने की कोशिश कर सकता है। इसलिए नेपाल सरकार अपने सभी हवाई अड्डों और अहम ठिकानों पर अलर्ट जारी करे और अमृतपाल को बाहर जाने से रोके और गिरफ्तार करे और कर भारत के हवाले करे।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                