मौके पर ही आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा। नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक-06 स्थित डेहरी रोड पर बीती शुक्रवार को आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने लकड़ी के चिरान से पीट-पीटकर दो लोगों की हत्या कर दी। मामले में देवकर पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल से आरोपी बद्री यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने के कारण का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।
आरोपी व मृतक तीनों देवकर चौकी अंतर्गत बेरला विकासखंड के ग्राम बचेड़ी के है। जिसमें दोनों मृतक सुरेश ध्रुवे (45) और विनोद यादव (40) रात 8 बजे के आसपास देवकर से अपने गांव बचेड़ी की ओर गाड़ी से लौट रहे थे। इसी दौरान डेहरी रोड पर बीच रास्ते में आरोपी बद्री यादव पिता कौशल यादव (30) ने लकड़ी के चिरान से लगातार प्राणघातक हमले कर दोनों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
—
शोर मचाने लगा आरोपी
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देन के बाद आरोपी घटनास्थल पर चिल्लाने लगा, जिससे राहगीरों एवं बस्ती के रहवासियों के द्वारा पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिसके बाद चौकी स्टाफ द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी कर मृतकों का पंचनामा बनाकर शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने के मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी ने थाने में भी उत्पात मचाया, इसके चलते पुलिस को उसे बांधकर रखना पड़ा।
000

