रेलवे का फैसला, एसईसीआर की ट्रेनों में लगे हैं कोच
हरिभूमि न्यूज, बिलासपुर। रेलवे ने ट्रेनों में इकॉनामी कोच लगाया है, जिसका किराया अब तक एसी थ्री की तरह लिया जा रहा था। यात्रियों की मांग के बाद रेल प्रशासन ने इस कोच का किराया 60 से 70 रुपए तक कम कर दिया है। बिलासपुर जोन की चार ट्रेनों में इस आदेश को लागू करने के साथ पूर्व में टिकिट बुकिंग करने वाले यात्रियों का पैसा भी रिफंड किया जाएगा।
स्लीपर कोच में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्री एसी कोच में टिकिट की बुकिंग कराते हैं, यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने सितम्बर 2021 से ट्रेनों में एसी थ्री इकॉनामी कोच लगाना शुरु किया। एक साल बाद नवम्बर 2022 में एसी थ्री टियर इकॉनामी और एसी थ्री टियर को मर्ज करते हुए दोनों क्लास का किराया एक सामान कर दिया गया था, जिसे अब रेलवे बोर्ड के आदेश पर फिर अलग-अलग किया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड का पत्र मुख्यालय पहुंचने के बाद आदेश लागू कर दिया गया है। बिलासपुर जोन की चार ट्रेनें विदर्भ एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में इकॉनामी कोच लगाए गए हैं। इन ट्रेनों में किराया कम होने के बाद चादर, कंबल, तकिए जैसी सुविधा मिलती रहेगी। पहले इन कोच में बेडरोल नहीं दिए जाते थे, जिसे एसी थ्री टियर में मर्ज करने के बाद शुरु किया गया था। इस सुविधा को रेलवे ने आगे भी बरकरार रखने का निर्णय लिया है।
—
यात्रियों को रिफंड की जाएगी राशि
इकॉनामी एसी थ्री टियर में किराए की राशि कम कर दिया गया है। इस कोच में सफर के लिए सैकडों यात्रियों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी, उन्हें भी घटे हुए किराए का लाभ होगा। इसमें आनलाइन व आफलाइन बुकिंग कराने वाले यात्री शामिल होंगे। आनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों को रिफंड की राशि उनके खाते में और आफलाइन बुकिंग वाले यात्रियों को रेलवे टिकिट काउंटर पर रिफंड लेने जाना होगा।
—
वर्सन
मैनुअली हो गया लागू
रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार थ्री एसी इकॉनामी श्रेणी के किराए को पूर्व निर्धारित स्तर के अनुरूप रखा गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इसे 22 मार्च से मैनुअली लागू कर दिया गया है।
साकेत रंजन
सीपीआरओ, एसईसीआर\
000000

