—कई गंभीर आरोप, 20% टूटा शेयर
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के बाद हिंडनबर्ग ने अब अमेरिका की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जैक डॉर्सी की अगुवाई वाले ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया। वहीं, अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया। बता दें कि इस खबर के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। अमेरिकी बाजार तहलका मच गया है, कंपनी के शेयर 20% तक टूट गए हैं। आपको बता दें कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि अदाणी समूह ने शेल कंपनियों के जरिए शेयरों में हेरफेर की है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। वहीं, गौतम अदाणी की निजी दौलत में भी बड़ी गिरावट आई।
–
अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर डगमगा रहा
हिंडनबर्ग ने एक बड़ी रिपोर्ट को लेकर ट्वीट ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर डगमगा रहा है। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक, सिग्नेचर बैंक डूब गए और स्विटजरलैंड में क्रेडिट स्विस को यूबीएस में विलय करना पड़ रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने पर ट्विटर यूजर्स ने हिंडनबर्ग को निशाने पर लिया था कि अदाणी ग्रुप को लेकर उसने पक्षपातपूर्ण ढंग से रिपोर्ट पब्लिश की और अमेरिका के दो बड़े बैंकों के फेल होने पर चुप्पी साधे रहा।
–
कई कंपनियों पर रिपोर्ट तैयार कर चुका हिंडनबर्ग
सिर्फ अदाणी ग्रुप ही नहीं बल्कि अमेरिका के कई कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट तैयार कर चुका है। कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माता निकोला कॉर्प पर रिपोर्ट तैयार किया था, जिसके बाद इस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
–
इधर, 19000 कर्मचारियों की होगी छंटनी
मंदी के माहौल में आईटी दिग्गज कंपनी एक्सेंचर ने बड़े पैमाने में छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी लगभग 19,000 नौकरियों में कटौती करेगी। आपको बता दें कि हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दूसरे चरण में 9000 लोगों की छंटनी का ऐलान किया है। पहले चरण में अमेजन ने 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है। इसके साथ एक्सेंचर ने अपने एनुअल रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ के अनुमानों को भी कम कर दिया है। कंपनी को अब उम्मीद है कि एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ 8 प्रतिशत से 10 प्रतिशत की सीमा में होगी, जबकि पहले 8 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की उम्मीद थी। कंपनी तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान $16.1 बिलियन और $16.7 बिलियन की सीमा में लगा रही है। Accenture की तीसरी तिमाही का पूर्वानुमान वॉल स्ट्रीट के अनुमान से कम है।
0
0000

