–1400 रुपए की तेजी….60,100 रुपए का नया रिकॉर्ड
—
नई दिल्ली। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,400 रुपए की तेजी के साथ 60,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,860 रुपए के उछाल के साथ 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
—
अंतरराष्ट्रीय बाजार
सोना 2,005 डॉलर प्रति औंस
चांदी 22.55 डॉलर प्रति औंस
—
10 हजार से 60 हजार का सफर
5 मई 2006: 10,000 रुपए
6 नवंबर, 2010: 20,000 रुपए
1 जून, 2012: 30,000 रुपए
3 जनवरी, 2020: 40,000 रुपए
22 जुलाई 2020: 50,000 रुपए
20 मार्च, 2023: 60,000 रुपए
–
64 हजार तक जाएगा सोना
दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। फेड रेट हाइक को लेकर भी अनिश्चितता है। असल में अनिश्चितता में सोने का निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाता है। आने वाले दिनों में यह 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। केडिया ने अपना टारगेट 62 हजार से बढ़ाकर 64 हजार कर दिया है।
0000

